Breaking News
जैसलमेर, राजस्थान: शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में मरु महोत्सव, 2026 का आयोजन किया गया। *IND W vs SL W: रेणुका-दीप्ति की फिरकी और शेफाली के तूफान ने श्रीलंका को किया पस्त, भारत ने बनाई 3-0 की अजेय बढ़त* _भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तीसरे टी20 मैच में श्रीलंका को मात देते हुए सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त ले ली है। टीम इंडिया की इस जीत में दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह और शेफाली वर्मा का अहम रोल रहा।_ प्रवासी राजस्थानी दिवस : दुबई चैप्टर के नेतृत्व में सैकड़ों प्रवासी जयपुर पहुँचेंगे  आगामी 10 दिसम्बर को आयोजित होने वाले प्रवासी राजस्थानी दिवस में दुबई चैप्टर की ओर से इस बार अभूतपूर्व सहभागिता होगी। चुनाव आयोग का बड़ा ऐलान, राजस्थान में भी होगा SIR कल रात से वोटर लिस्ट फ्रीज होगई, संदिग्ध लोगों से दस्तावेज मांगे जाएंगे ओसियां में कार से टक्कर के बाद बस पलटी:व्यापारी की मौत, 12 घायलों को रेफर किया, शीशे तोड़कर लोगों को बाहर निकाला हादसे में कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं बस पलटी खा गई समाज की ऐतिहासिक उपलब्धि — मुक़ाम में 14 बीघा भूमि अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के नाम पूर्व विधायक बिहारीलाल बिश्नोई और राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र जी बुढ़िया14 बीघा भूमि हस्तांतरित की गई है। यह भूमि ₹5 करोड़ रुपए की राशि में समाज को सुपुर्द की गई है।
15 Best News Portal Development Company In India

जैसलमेर, राजस्थान: शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में मरु महोत्सव, 2026 का आयोजन किया गया।

जैसलमेर, राजस्थान: शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में मरु महोत्सव, 2026 का आयोजन किया गया।   मरु श्री, 2026 के विजेता मनीष पंवार ने कहा, “मैंने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और मैं जीत गया… यह मेरा बचपन का सपना था…”   मिस मूमल, 2026 की विजेता कुसुम पंवार ने कहा, “मैं

Read More »

ओसियां में कार से टक्कर के बाद बस पलटी:व्यापारी की मौत, 12 घायलों को रेफर किया, शीशे तोड़कर लोगों को बाहर निकाला हादसे में कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं बस पलटी खा गई

समाज की ऐतिहासिक उपलब्धि — मुक़ाम में 14 बीघा भूमि अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के नाम पूर्व विधायक बिहारीलाल बिश्नोई और राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र जी बुढ़िया14 बीघा भूमि हस्तांतरित की गई है। यह भूमि ₹5 करोड़ रुपए की राशि में समाज को सुपुर्द की गई है।

जैसलमेर बस अग्निकांड में चौंकाने वाला खुलासा:पटाखे नहीं थे हादसे की वजह, जानें- किस कारण गई 26 लोगों की जान जैसलमेर बस अग्निकांड की FSL रिपोर्ट में कई अहम खुलासे हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, 14 अक्टूबर को बस में आग एसी की खराब वायरिंग में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी

Live

Do you like our NEWS PORTAL?

  • 0%
  • 0%
Vote . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
LIVE TV
यूट्यूब वीडियो
राष्ट्रीय

भारत के उपराष्ट्रपति होंगे राधाकृष्णन, NDA उम्मीदवार को मिले उम्मीद से अधिक वोट राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन उम्मीदवार सी. पी. राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति पद का चुनाव जीत गए हैं। राधाकृष्णन को 452 वोट मिले, जबकि विपक्ष के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को 300 मत हासिल हुए।

अंतर्राष्ट्रीय

विश्वकर्मा प्रोफेशनल एंड बिज़नेस ग्रुप दुबई महिला प्रकोष्ठ द्वारा दुबई में नवरात्रि पर भव्य ‘डांडिया नाइट’ का आयोजन राजस्थानी संस्कृति और नारीशक्ति की शानदार झलक नवरात्रि के शुभ अवसर भव्य कार्यक्रम 

पाली सासंद पूर्व मंत्री पीपी चौधरी ने किया अबू धाबी में विराट एवं भव्य हिंदू मंदिर की दर्शन यात्रा में  औसियां के सामराऊ निवासी और दुबई में  संयुक्त सचिव राजस्थान फाउंडेशन दुबई श्री पेंपाराम सुथार  पाली  सासंद ने कहा मुझे यह बताते हुए अत्यंत गौरव एवं हर्ष हो रहा है

शशि थरूर की दो टूक के बाद कोलंबिया ने बदला रुख, पाक को लेकर दिया बयान लिया वापस, पढ़ें और क्या कुछ कहा थाकोलंबिया की उप विदेश मंत्री रोसा योलांडा विलाविसेनियो ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि आज हमें जो स्पष्टीकरण मिला है. और वास्तविक स्थिति, संघर्ष और कश्मीर में जो कुछ हुआ, उसके आधार पर हम बातचीत जारी रख सकते हैं.

मनोरंजन
विज्ञापन
best news portal development company in india
खेल

आईआईटी जोधपुर की प्रशंसा करते हुए ओम बिड़ला बोले-नवाचार से निखर रहा विद्यार्थियों का भविष्य

आईआईटी जोधपुर की प्रशंसा करते हुए ओम बिड़ला बोले-नवाचार से निखर रहा विद्यार्थियों का भविष्य   जोधपुर सवदाता, जेठू जोशी 9 जून। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), जोधपुर में लेक्चर हाल काम्पलेक्स द्वितीय का उद्घाटन किया साथ ही पौधरोपण भी किया। इस मौके पर उद्घाटन

शिक्षा

नाम ‘पीएम श्री’, नतीजे शर्मनाक: देवातड़ा के सरकारी स्कूल में 42 में से 30 विद्यार्थी फेल भोपालगढ़ ब्लॉक की एकमात्र पीएम श्री स्कूल में बोर्ड परीक्षा में बड़ी विफलता, शिक्षा व्यवस्था पर गहरे सवाल

बिज़नेस
राजनीति

भाजपा के सेवा पखवाङा अभियान के तहत शनिवार को सामराऊ में ओसियां की मंडल मडल स्तरीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यशाला हुई मुख्य अतिथि जिला कोषाध्यक्ष जम्मू कुमार जैन ने कहां की भाजपा केंडर बेस पार्टी है

ओसिया विधायक भैराराम सियोल के नेतृत्व में wrcp   वेस्टकैनाल प्रोजेक्ट की निरंतर चर्चा चल रही जिसके विधायक ओसियां ने बीकानेर देशनोक माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से मुलाकात के बाद लोग  के द्वारा एक बार चर्चा में है मुदा

क्राइम

बालोतरा पुलिस द्वारा ‘‘ऑपरेशन साईबर शील्ड’’ के तहत बड़ी कार्यवाही।साईबर ठगी के प्रकरण में वांछित 03 ई-मित्र/बीसी संचालक सहित कुल 08 अभियुक्त गिरफ्तार।साईबर ठगी में प्रयुक्त कम्प्युटर, 02 लेपटाॅप, 07 मोबाईल फोन सहित अन्य उपकरण जब्त।

Verified by MonsterInsights