best news portal development company in india

सीकर नेछवा में सांड हत्या के आरोपी गिरफ्तार, महिला के कपड़े पहनाकर सिर मुंडवा कर निकाला जुलूस, न्याय की मांग गूंजी 

SHARE:

सीकर नेछवा में सांड हत्या के आरोपी गिरफ्तार, महिला के कपड़े पहनाकर सिर मुंडवा कर निकाला जुलूस, न्याय की मांग गूंजी

Mad news 7

जेठू जोशी

सीकर। सीकर जिले के नेछवा कस्बे में बीती दिनों एक हृदयविदारक घटना ने पूरे इलाके को सकते में डाल दिया। जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले स्थानीय लोगों की नजर एक गाड़ी पर पड़ी जिसने सांड को कुचल दिया। इस नृशंस कृत्य के विरोध में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया।

 

स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। इसके साथ ही पुलिस ने न्यायिक प्रक्रिया के तहत आरोपियों को सार्वजनिक रूप से पेश किया। नेछवा कस्बे में भारी पुलिस बल की उपस्थिति के बीच आरोपियों का जुलूस निकाला गया। जुलूस में आरोपियों को महिला के कपड़े पहनाकर और सिर मुंडवा कर लाया गया, ताकि यह कार्रवाई एक चेतावनी के रूप में कार्य करे।

 

जुलूस के दौरान स्थानीय गौसेवकों ने भी बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ नारेबाजी की और न्याय की मांग जोर-शोर से उठाई। गौसेवकों और ग्रामीणों ने जोर देकर कहा कि ऐसे कृत्यों के खिलाफ सख्त सजा दी जानी चाहिए। जुलूस ने पूरे कस्बे में आक्रोश की लहर

 

फैला दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी युवक ने जानबूझकर सांड को कुचलने की घटना और समाज में नैतिकता के स्तर पर गंभीर सवाल को अंजाम दिया था। इस घटना ने पशु अधिकारों खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने दावा किया कि आरोपी के खिलाफ स्थानीय अदालत में आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा और न्यायिक प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

 

नेछवा में सांड हत्या पर कड़ी कार्रवाई

 

स्थानीय लोग इस कार्रवाई से संतुष्ट दिखाई दिए

 

और उन्होंने प्रशासन की तत्परता की सराहना की। वहीं, पशु प्रेमियों और गौसेवकों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं की रोकथाम के लिए सख्त कानून और कड़ी कार्रवाई जरूरी है। इस पूरे प्रकरण ने न केवल नेछवा कस्बे बल्कि आसपास के क्षेत्रों में लोगों को सचेत किया है कि जानवरों के प्रति हिंसा के अपराधों को कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे कानून का पालन करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दें।

Mad News 7
Author: Mad News 7

Leave a Comment

Pelli Poola Jada
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई

*IND W vs SL W: रेणुका-दीप्ति की फिरकी और शेफाली के तूफान ने श्रीलंका को किया पस्त, भारत ने बनाई 3-0 की अजेय बढ़त* _भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तीसरे टी20 मैच में श्रीलंका को मात देते हुए सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त ले ली है। टीम इंडिया की इस जीत में दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह और शेफाली वर्मा का अहम रोल रहा।_

प्रवासी राजस्थानी दिवस : दुबई चैप्टर के नेतृत्व में सैकड़ों प्रवासी जयपुर पहुँचेंगे  आगामी 10 दिसम्बर को आयोजित होने वाले प्रवासी राजस्थानी दिवस में दुबई चैप्टर की ओर से इस बार अभूतपूर्व सहभागिता होगी।

Verified by MonsterInsights