बालोतरा पुलिस द्वारा ‘‘ऑपरेशन साईबर शील्ड’’ के तहत बड़ी कार्यवाही।साईबर ठगी के प्रकरण में वांछित 03 ई-मित्र/बीसी संचालक सहित कुल 08 अभियुक्त गिरफ्तार।साईबर ठगी में प्रयुक्त कम्प्युटर, 02 लेपटाॅप, 07 मोबाईल फोन सहित अन्य उपकरण जब्त।
श्री अमित जैन आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा साईबर अपराधों की रोकथाम एवं साईबर अपराध प्रकरणों/परिवादों के तत्वरित निस्तारण व साईबर जागरूकता के हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान ‘‘साईबर शील्ड‘‘ के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार श्री गोपालसिंह भाटी आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं श्री सुशील मान आरपीएस वृताधिकारी बालोतरा के निकट सुपरवीजन में श्री चैलसिंह निपु. थानाधिकारी बालोतरा एवं श्री इमरान खां उनि. प्रभारी डीएसटी बालोतरा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा साईबर फ्राॅड के प्रकरण में वांछित 03 ई-मित्र/बीसी संचालक सहित कुल 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से साईबर ठगी में प्रयुक्त कम्प्युटर, 02 लेपटाॅप व 07 मोबाईल सहित अन्य उपकरण जब्त करने में विशेष कामयाबी हासिल की है।
प्रकरण का संक्षिप्त विवरणः- ज्ञात रहे कि दिनांक 07.01.2025 को प्राप्त मुखबीर सूचना पर ई-मित्र संचालक लक्ष्मण व अन्य कई आरोपियों द्वारा आपराधिक षड़यंत्र रचकर स्थानीय युवकों को कमिशन का प्रलोभन देकर अपने साथ शामिल कर उनके खाते खुलवाकर मोबाईल व नेटवर्क के जरिये अज्ञात पीड़ित को झूठी प्रवंचना देकर राशि इनके द्वारा खुलवाये गये स्थानीय युवकों के खातों में डलवाकर विड्रोल कर साईबर धोखाधड़ी करना पाया जाने पर आरोपी लक्ष्मण के कब्जा से कम्प्यूटर सैट, मोबाईल, बायोमैट्रिक मशीन, हिसाब-किताब के रजिस्टर इत्यादि जब्त कर लक्ष्मण को गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त कार्यवाही पर प्रकरण अन्तर्गत धारा 318(4), 61(2)(क) बीएनएस, 2023 व 66 डी सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 में पंजीबद्ध कर अन्वेषण शुरू किया गया।
वांछित आरोपियों की गिरफ्तारीः- उक्त प्रकरण के अनुसंधान के दौरान प्राप्त तथ्यों के आधार पर यह तथ्य उजागर हुआ कि साइबर ठगी के इस षड्यंत्र में ई-मित्र/बीसी संचालक रूपाराम पुत्र धर्माराम, जाति प्रजापत, उम्र 25 वर्ष, निवासी दूधवा डेर, थाना पचपदरा, नरेंद्र कुमार पुत्र हड़मानराम, जाति जाट, उम्र 23 वर्ष, निवासी भीमरलाई गांव, थाना पचपदरा व खरताराम पुत्र केशाराम, जाति जाट, उम्र 22 वर्ष, निवासी भूंका थानसिंह, थाना सिणधरी द्वारा बैंक खाताधारकों एवं बिचैलियों के साथ मिलीभगत कर फर्जी बैंक खाते खोले गए। इन खातों में साइबर ठगी से प्राप्त राशि को प्राप्त होते ही तुरंत ऑनलाइन ट्रांसफर कर, फिर बैंकों से नकद निकासी की जाती थी। इसके पश्चात यह राशि ठगी करने वाले गिरोह को बाँट कर कमीशन के रूप में प्राप्त की जाती थी। इस षड्यंत्र के खुलासे हेतु श्री चैलसिंह, निरीक्षक, थानाधिकारी बालोतरा एवं श्री इमरान खां, उप निरीक्षक, प्रभारी डीएसटी बालोतरा के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा उपरोक्त ई-मित्र संचालकों, बिचैलियों एवं खाताधारकों को दस्तयाब कर उनके कब्जे से 02 लैपटॉप, 01 कम्प्यूटर सेट सहित अन्य सामग्री एवं 07 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। साईबर ठगी के गिरोह से जुड़े अन्य सरगनाओं की तलाश व सुरागरसी की जा रही है तथा प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी हैै।
साईबर फ्राॅड गिरोह के गिरफ्तार आरोपीः-
01. सोयल खां पुत्र गुलाब खां, जाति छीपा मुसलमान, उम्र 19 वर्ष, निवासी भगतसिंह सर्किल के पास, थाना बालोतरा, जिला बालोतरा,
02. सोयल खां पुत्र सलीम खां, जाति अंसारी (शाह), उम्र 18 वर्ष, निवासी गेमनशाह वली की गरगाह के पीछे, थाना बालोतरा, जिला बालोतरा,
03. अनिश खां पुत्र मोहम्मद सलीम, जाति मुसलमान, उम्र 24 वर्ष, पेशा मजदूरी, निवासी वाडिया मस्जिद के पास, थाना बालोतरा, जिला बालोतरा,
04. रियाज मोहम्मद पुत्र जान मोहम्मद, जाति सिंधी (छीपा) मुसलमान, उम्र 21 वर्ष, निवासी नेहरू कॉलोनी, भगतसिंह सर्किल के पास, थाना बालोतरा, जिला बालोतरा,
05. नरेंद्र कुमार पुत्र हड़मानराम, जाति जाट, उम्र 22 वर्ष, निवासी भीमरलाई, थाना पचपदरा, जिला बालोतरा,
06. खरताराम पुत्र केशाराम, जाति जाट, उम्र 22 वर्ष, निवासी भूंका भगतसिंह, थाना सिणधरी, जिला बालोतरा,
07. रूपाराम पुत्र धर्माराम, जाति प्रजापत, उम्र 25 वर्ष, निवासी दूधवा डेर, थाना पचपदरा, जिला बालोतरा,
08. समीर पुत्र मोहम्मद सलीम, जाति मुसलमान, उम्र 30 वर्ष, निवासी मेहबूब नगर तृतीय, रेलवे फाटक के पास, थाना बालोतरा, जिला बालोतरा।
पुलिस टीम डीएसटी बालोतराः-पुलिस टीम थाना बालोतराः-


