best news portal development company in india

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में बड़ा हादसा, भारी बारिश के बाद मणुणी खड्ड में बाढ़, 15 से 20 मजदूरों की मौत की आशंका

SHARE:

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में बड़ा हादसा, भारी बारिश के बाद मणुणी खड्ड में बाढ़, 15 से 20 मजदूरों की मौत की आशंका

 

हिमाचल प्रदेश में मॉनसून की शुरुआत में ही तांडव देखने को मिला है. कुल्लू के बाद अब कांगड़ा से बड़ी खबर है और यहां पर एक हाईड्रो प्रोजेक्ट के पास खड्ड में फ्लैश फ्लड आने से 15 से 20 मजदूर बह गए हैं. धर्मशाला से भाजपा विधायक सुधीर शर्मा ने इस बात की पुष्टि की है.

 

जानकारी के अनुसार, धर्मशाला के पास धर्मशाला में इंदिरा प्रियदर्शनी हाइड्रल प्रोजेक्ट, सोकणी दा कोट (खनियारा) में मणुणी खड्ड में पानी का बहाव अचानक बढ़ने से लगभग 15 से 20 मज़दूर बह गए. ये सभी खड्ड किनारे बने शेड में रह रहे थे.

 

धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि यह अत्यंत दुखद और पीड़ादायक समाचार है कि इंदिरा प्रियदर्शनी हाइड्रल प्रोजेक्ट, सोकणी दा कोट (खनियारा), धर्मशाला में मणुणी खड्ड में पानी का बहाव अचानक बढ़ने से लगभग 15 से 20 मज़दूर बह गए.

 

ये सभी खड्ड किनारे बने शेड में रह रहे थे. ऐसी हृदय विदारक घटना शायद ही पहले कभी देखी गई हो. हम इस दुःखद घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं.

 

ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति और परिजनों को संबल प्रदान करें. फिलहाल, कांगड़ा प्रशासन ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया है.

 

बुधवार को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में चार जगह बादल फटने से भारी तबाही हुई. यहां पर सैंज, बंजार, मनाली, और मणिकर्ण वैली में बादल फटने से नदी नालों में बाढ़ आ गई. सैंज में फ्लैश फ्लड में एक मकान बह गया और इस सैलान में पिता पुत्री के अलावा, अन्य महिला बह गई. घटना में बेटी की मां और भाई बाल बाल बच गए.

 

मनाली में भी अंजनि महादेव में फ्लैश फ्लड आ गया और ब्यास नदी का रौद्र रूप देखने को मिला. अहम बात है कि यहां पर मनाली से पहले वाहंग में नेशनल हाईवे का एक हिस्सा टूट गया है औऱ एक लेन से आवाजाही हो रही है. गौरतलब है कि मौसम विभाग ने अगले सात दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

Mad News 7
Author: Mad News 7

Leave a Comment

Pelli Poola Jada
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई

*IND W vs SL W: रेणुका-दीप्ति की फिरकी और शेफाली के तूफान ने श्रीलंका को किया पस्त, भारत ने बनाई 3-0 की अजेय बढ़त* _भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तीसरे टी20 मैच में श्रीलंका को मात देते हुए सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त ले ली है। टीम इंडिया की इस जीत में दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह और शेफाली वर्मा का अहम रोल रहा।_

प्रवासी राजस्थानी दिवस : दुबई चैप्टर के नेतृत्व में सैकड़ों प्रवासी जयपुर पहुँचेंगे  आगामी 10 दिसम्बर को आयोजित होने वाले प्रवासी राजस्थानी दिवस में दुबई चैप्टर की ओर से इस बार अभूतपूर्व सहभागिता होगी।

Verified by MonsterInsights