best news portal development company in india

दुबई में संतों का भव्य स्वागत: VPBG और राजस्थान फाउंडेशन ने दिखाया सांस्कृतिक गौरव

SHARE:

दुबई में संतों का भव्य स्वागत: VPBG और राजस्थान फाउंडेशन ने दिखाया सांस्कृतिक गौरव

दुबई | विशेष संवाददाता जेठू जोशी

भारत की पावन भूमि से पधारे परम पूज्य गुरुदेव श्री राजारामजी संत कृपारामजी महाराज का दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। यह अद्वितीय क्षण भारतीय संस्कृति, आध्यात्मिकता और प्रवासी एकता का जीवंत उदाहरण बना।

इस स्वागत समारोह का नेतृत्व VPBG (वीपीबीजी) के उपसभापतिश्री गणेशजी बूढ़ड ,श्री लालारामजी जोपिंग , अध्यक्ष श्री नरपतराम बूढ़ड एवं राजस्थान फाउंडेशन दुबई चैप्टर के अध्यक्ष श्री अमरारामजी ने किया। उनके नेतृत्व में VPBG, राजस्थान फाउंडेशन के पदाधिकारी, और सैकड़ों प्रवासी भारतीयों ने फूलमालाओं, पुष्पगुच्छों और श्रद्धा के साथ संतों का स्वागत किया।

 

प्रवासी उद्यमी पेम्पाराम सुथार ने बतायाभारत की महक लेकर पधारे देवतुल्य संत”

कार्यक्रम में उपस्थित प्रवासी भारतीयों के चेहरों पर हर्ष और श्रद्धा का अद्भुत समावेश दिखाई दिया।

 

“संतों का हमारी कर्मभूमि पर आगमन हमारे लिए सौभाग्य की बात है। जब भी कोई संत पधारते हैं, VPBG सदैव स्वागत-सत्कार और अनेक आध्यात्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करता है।

 

आगामी कार्यक्रमों की झलक संत श्री कृपारामजी के दुबई प्रवास के दौरान अनेक आध्यात्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में 

 

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विशेष योग सत्र,सत्संग, एव प्रवचन,और आध्यात्मिक संवाद शामिल रहेंगे।

 

इन कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी शीघ्र ही साझा की जाएगी, जिससे अधिक से अधिक प्रवासी भारतीय लाभान्वित हो सकें।

 

संस्कृति, श्रद्धा और संत समागम

यह आयोजन न केवल संतों के प्रति श्रद्धा का प्रतीक था, बल्कि यह भी सिद्ध करता है कि विदेशों में बसे भारतीय अपनी संस्कृति और आध्यात्मिक विरासत से कितने गहराई से जुड़े हुए हैं। VPBG और राजस्थान फाउंडेशन जैसे संगठन इस सेतु को और मजबूत बना रहे हैं।इस अवसर पर पिंकलाइन ग्रुप के सीईओ नरपतरामजी कुलरिया, VPBG कोषाध्यक्ष पुखराज शर्मा, सचिव अर्जुन सुथार, पिंकलाइन प्रबंध निदेशक मनोहर सुथार, फेयरफील्ड प्रबंध निदेशक पपूकुमार रामनिवास राजस्थान ग्रुप मनीष जांगिड पेंपाराम सामराऊ सहित उद्योगपतियों ने भव्य स्वागत किया

Mad News 7
Author: Mad News 7

Leave a Comment

Pelli Poola Jada
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई

*IND W vs SL W: रेणुका-दीप्ति की फिरकी और शेफाली के तूफान ने श्रीलंका को किया पस्त, भारत ने बनाई 3-0 की अजेय बढ़त* _भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तीसरे टी20 मैच में श्रीलंका को मात देते हुए सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त ले ली है। टीम इंडिया की इस जीत में दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह और शेफाली वर्मा का अहम रोल रहा।_

प्रवासी राजस्थानी दिवस : दुबई चैप्टर के नेतृत्व में सैकड़ों प्रवासी जयपुर पहुँचेंगे  आगामी 10 दिसम्बर को आयोजित होने वाले प्रवासी राजस्थानी दिवस में दुबई चैप्टर की ओर से इस बार अभूतपूर्व सहभागिता होगी।

Verified by MonsterInsights