समाज की ऐतिहासिक उपलब्धि — मुक़ाम में 14 बीघा भूमि अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के नाम पूर्व विधायक बिहारीलाल बिश्नोई और राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र जी बुढ़िया14 बीघा भूमि हस्तांतरित की गई है। यह भूमि ₹5 करोड़ रुपए की राशि में समाज को सुपुर्द की गई है।
नोखा, 25 अक्टूबर — समाज के उत्थान और एकता के मार्ग में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए, अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के नाम 14 बीघा भूमि हस्तांतरित की गई है। यह भूमि ₹5 करोड़ रुपए की राशि में समाज को सुपुर्द की गई है।

यह महत्वपूर्ण कार्य पूर्व विधायक बिहारीलाल बिश्नोई और देवेंद्र जी बुढ़िया के प्रयासों से संभव हुआ। अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निवेदन पर, नोखा के पूर्व चेयरमैन श्रीनिवास जी झंवर ने पहल करते हुए स्वर्गीय मांगीलाल बागड़ी परिवार से बातचीत की और हेलीपैड, मेला बाजार परिसर एवं पुलिस चौकी के आसपास स्थित खाली भूमि समाज के नाम हस्तांतरित करवाई।
इस सौदे के साथ समाज की वर्षों पुरानी भूमि संबंधी समस्या का समाधान हो गया है, जिसे पूरे क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुढ़िया भामाशाह राजाराम जी धारणिया, सेवक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद धारणिया, भामाशाह बनवारी जी डेलू, कोषाध्यक्ष रामस्वरूप धारणिया, एवं सचिव हनुमान जी दिलोइया सहित अनेक गणमान्य समाजजन उपस्थित रहे।


