विश्वकर्मा प्रोफेशनल एंड बिज़नेस ग्रुप दुबई महिला प्रकोष्ठ द्वारा दुबई में नवरात्रि पर भव्य ‘डांडिया नाइट’ का आयोजन राजस्थानी संस्कृति और नारीशक्ति की शानदार झलक नवरात्रि के शुभ अवसर भव्य कार्यक्रम
दुबई, — नवरात्रि के शुभ अवसर पर विश्वकर्मा प्रोफेशनल एंड बिज़नेस ग्रुप (VPBG UAE) के महिला प्रकोष्ठ द्वारा दुबई के प्रतिष्ठित The ‘S’ Hotel में भव्य ‘डांडिया नाइट’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह अवसर भारतीय एवं राजस्थानी संस्कृति, नारीशक्ति और सामूहिकता की अद्भुत झलक प्रस्तुत करने वाला रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ VPBG महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा श्रीमती राधा सुथार के नेतृत्व में माँ दुर्गा के समक्ष दीप प्रज्वलन व पूजन-अर्चन के साथ हुआ। इस दौरान सैकड़ों प्रवासी माताएँ, बहनें और बच्चे पारंपरिक परिधानों में उपस्थित रहे और पूरे उत्साह एवं भक्ति के साथ गरबा, डांडिया और विविध सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लिया।
भारतीय संस्कृति का जीवंत प्रदर्शन
कार्यक्रम में माँ दुर्गा के भजन गायन, डांडिया नृत्य, सांस्कृतिक प्रतियोगिताएँ एवं पारंपरिक खेलों का आयोजन किया गया।
VPBG UAE के मीडिया प्रभारी एवं प्रवासी उद्यमी पेंपाराम सुथार ने इस अवसर पर बताया कि आयोजन का उद्देश्य विदेशों में भारतीय और राजस्थानी संस्कृति को जीवंत बनाए रखना है। उन्होंने कहा –
“आज जब युवा पीढ़ी पाश्चात्य संस्कृति की ओर आकर्षित हो रही है, ऐसे आयोजनों के माध्यम से हमारी मातृशक्ति और बच्चे भारतीय मूल्यों को संजोए रखने का कार्य कर रहे हैं। यह गर्व की बात है कि दुबई जैसे वैश्विक शहर में हमारी संस्कृति पूरी गरिमा के साथ जीवित है।”
संस्कृति, एकता और महिला सशक्तिकरण का संगम
VPBG महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती राधा सुथार ने कहा कि संस्था द्वारा वर्षभर सामाजिक, सांस्कृतिक और महिला सशक्तिकरण से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं
इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी का विस्तार भी किया गया, जिसमें –
• श्रीमती अंजना बुढ़ड को उपाध्यक्ष
• श्रीमती लता सुथार को महासचिव
• श्रीमती पूजा जांगिड़ को कोषाध्यक्ष
नियुक्त किया गया।
यह आयोजन केवल धार्मिक उत्सव नहीं बल्कि संस्कृति, सामूहिकता और नारीशक्ति का उत्सव बनकर उभरा। VPBG UAE महिला प्रकोष्ठ द्वारा किया गया यह प्रयास प्रवासी भारतीय समाज के लिए प्रेरणादायक और गर्व का विषय है



