ओसियां के लोकप्रिय विधायक भैराराम सियोल ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सामराऊ को दी एक ओर सौगात कृषि सकाय खोलने पर ग्रामीणों में खुशी की लहर
आपने ओसियां विधानसभा में विकास की गंगा बहाते हुए शिक्षा के क्षेत्र में आज एक नया अध्याय जोड़ा।विधायक भैराराम सियोल बोले हम तिरछी नजर विकास कार्यो के लिए रखते हैं
ओसियां भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोहर विश्नोई ने बताया कि क्षेत्र वासियों की लंबे समय से मांग थीं कि सामराऊ में कृषि विज्ञान संकाय खुलवाने की इस कड़ी में आज आपने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सामराऊ में कृषि विज्ञान संकाय खुलवा कर हजारों क्षेत्र वासियों विद्यार्थियों को लाभान्वित किया है।
सामराऊ व आस-पास के करीब 15-20गांवों के विद्यार्थियों को कृषि विज्ञान के अध्ययन हेतु 40से 60किमी दूर जाना पड़ता था लोगों की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए श्री मान् सियोल साहब ने राउमावि सामराऊ में कृषि विज्ञान संकाय खुलवाया जिससे क्षेत्र के विद्यार्थियों को भविष्य में रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे साथ ही क्षेत्र के विद्यार्थियों को अध्ययन हेतु घर से दूर पलायन नहीं करना पड़ेगा तथा अभिभावकों को भी आर्थिक राहत मिलेगी इस अवसर पर ग्रामीणों ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर व विधायक महोदय का आभार व्यक्त किया व्यापार मंडल अध्यक्ष मुरलीधर चांडक एसडीएमसी के सदस्य दिनेश वैष्णव जगदीश सोनी ओम प्रकाश फौजी एक्स फोजी अनोप सिंह भाटी पूर्व उप सरपंच मदन सिंह भाटी वर्तमान सरपंच प्रतिनिधि पर्वत सिंह भाटी राधेश्याम सोनी फूलाराम गर्ग मनोहर सिंह सोडा गणपतराम ईसरवाल सोशल मीडिया के वर्कर जेठू जोशी आईदान सिंह
हनुमत सिंह वकील भंवर सिंह भाटी बाबूराम फौजी सुरेंद्र सारण लालाराम सूबेदार रिटायर्ड वरिष्ठ सीनियर भीयाराम पावड़ा सुनील जाखड़ बालवीर सारण मादाराम सारण प्रेम जानी एक्स फौजी झूमर राम जानी सुनील बिश्नोई रामसा बागाणी



