आईआईटी जोधपुर की प्रशंसा करते हुए ओम बिड़ला बोले-नवाचार से निखर रहा विद्यार्थियों का भविष्य
जोधपुर सवदाता, जेठू जोशी
9 जून। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), जोधपुर में लेक्चर हाल काम्पलेक्स द्वितीय का उद्घाटन किया साथ ही पौधरोपण भी किया। इस मौके पर उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए बिरला ने कहा कि उच्च शिक्षा, नवाचार और विज्ञान के क्षेत्र में आयाम स्थापित करने वाले आईआईटी जोधपुर में यह नवीन, अत्याधुनिक लेक्चर हॉल निश्चय ही विद्यार्थियों व संस्थान के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा।
कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत, सामाजिक कार्यकर्ता निम्बाराम, प्रख्यात अंतरिक्ष वैज्ञानिक और आईआईटी जोधपुर के अभिभाषक मंडल के अध्यक्ष

ए.एस. किरण कुमार, आईआईटी जोधपुर के निदेशक प्रो. अविनाश कु. अग्रवाल तथा उप निदेशक प्रो. भबानी के. सतपथी उपस्थित थे। ए.एस. किरण कुमार कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
14 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से बनकर तैयार हुआ आईआईटी जोधपुर का यह अत्याधुनिक नया लेक्कर हॉल परिसर संस्थान की शैक्षणिक एवं अनुसंधान गतिविधियों को एक नई दिशा देगा।
अपने दौरे के दौरान बिरला ‘रिसर्च इनिशिएटिव ग्रांट’ का भी वितरण किया, जिससे शोधकर्ताओं और नवाचार से जुड़ी परियोजनाओं को प्रोत्साहन मिलेगा। इस मौके पर उन्होंने संस्थान की नई आधिकारिक वेबसाइट का लोकार्पण भी किया। इस विशेष अवसर पर विज्ञान को
लोकप्रिय बनाने हेतु तैयार की गई ‘खेल-खेल में विज्ञान’ कॉमिक्स श्रृंखला का विमोचन भी लोक सभा अध्यक्ष ने किया। यह श्रृंखला बच्चों और युवाओं को सरल भाषा में वैज्ञानिक सोच से जोड़ने का एक अभिनव प्रयास है।
लोक सभा अध्यक्ष का यह दौरा उच्च शिक्षा, नवाचार और विज्ञान को जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखा जा रहा है।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान जोधपुर (आईआईटी जोधपुर) राजस्थान में स्थित एक प्रमुख तकनीकी संस्थान है, जो 2008 में भारत सरकार द्वारा स्थापित किया गया था। यह उच्च गुणवत्ता वाली इंजीनियरिंग शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार के लिए जाना जाता है।
वही ओसियां विधायक भैराराम सियोल पिछले काफी समय से wrcp के लिए केद्रीय मंत्रियों और बड़े नेताओं से मुलाकात जोरो पर भैराराम सियोल ने कहा की ये मेरे किसान भाइयों को नई सौगात के लिए आगे आना जरूरी है और में भी किसान कॉम से हु आप किसान कॉम का आश्रीवाद होगा तो सब हो जायेगा मोदी है तो मुकीन है


