विश्वकर्मा प्रोफेशनल एंड बिज़नेस ग्रुप के प्रतिनिधि मंडल की भारतीय वाणिज्य दूतावास, दुबई में शिष्टाचार भेंट
दुबई, 5 जून 2025: mad news 7
विश्वकर्मा प्रोफेशनल एंड बिज़नेस ग्रुप (VPBG) के एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने आज संगठन के अध्यक्ष श्री अमराराम जांगिड़ जी के नेतृत्व में भारतीय वाणिज्य दूतावास, दुबई का शिष्टाचार भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने दूतावास पहुंचकर माननीय कॉन्सलेट जनरल श्री सतीश कुमार शिवन साहब का पुष्पगुच्छ भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया।
प्रवासी युवा उद्योगपति श्री पेम्पाराम सुथार ने बताया कि यह बैठक अत्यंत सकारात्मक और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। इस अवसर पर VPBG की ओर से संगठन के आधिकारिक पंजीकरण हेतु आवेदन पत्र दूतावास को सौंपा गया, जिस पर दूतावास ने शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

बैठक के दौरान कॉन्सलेट जनरल साहब ने कुशल श्रमिकों के हित में VPBG द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और संगठन को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। इसके अतिरिक्त, राजस्थान सरकार द्वारा श्री अमराराम जांगिड़ को राजस्थान फाउंडेशन दुबई चैप्टर का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर दूतावास द्वारा उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई दी गई।
इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने वर्ष 2023 से लापता प्रवासी भारतीय श्री राकेश सुथार की तलाश तथा उनके परिवार को सहायता प्रदान करने हेतु एक औपचारिक प्रार्थना पत्र भी दूतावास को सौंपा। दूतावास ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों – श्री पवित्र कुमार (कॉन्सुल) एवं श्री अमरेश कुमार (वाइस कॉन्सुल) को निर्देशित करते हुए जांच की प्रगति की जानकारी साझा की और निरंतर सहयोग का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष श्री अमराराम जांगिड़ के साथ उपाध्यक्ष श्री गणेश जी, कोषाध्यक्ष श्री पुखराज शर्मा, महासचिव श्री जशराज जी तथा मीडिया प्रभारी श्री पेम्पाराम सामराऊ उपस्थित रहे।


